Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

एक वर्षो से बिजली का केबल जल जाने से सैकड़ों घर अंधकार आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली का मीटर बोर्ड खोल कर बिजली विभाग को सौंपा

*एक वर्षो से बिजली का केबल जल जाने से सैकड़ों घर अंधकार*

 

*आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली का मीटर बोर्ड खोल कर बिजली विभाग को सौंपा*

लातेहार संवाददाता राम कुमार की रिपोर्ट

*लातेहार*

जिले के नवसृजित सरयू प्रखंड के घासीटोला पंचायत के बीचमरवा, डोरम, व कोरवाटोली गांव में बिजली का 11 हजार बोल्ट का केबल वर्षों पहले जल जाने के कारण गांव में अब तक बिजली आपूर्ति सेवा बहाल नहीं हुआ। जिसको लेकर ग्रामीणो मे आक्रोश है। वहीं आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणो ने अपने अपने घर से बिजली का मीटर बोर्ड खोल कर सरयू पावरग्रिड मे जमा कर दिया हैं। ग्रामीणों का कहना है की दो वर्षो से जला हुआ बिजली का केबल चेंज नहीं होने के कारण गांव में बिजली आपूर्ति सेवा बाधित हैं।

 

ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के कर्मी को अवगत कराया गया। उसके बावजूद भी विभाग की ओर से कोई पहल नहीं किया गया है। जिसके कारण बीचमरवा ,डोरम, कोरवाटोली गांव के सैकड़ों घर के परिवार पिछले वर्षों से ढिबरी और लालटेन के सहारे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ग्रामीण कन्हाई लोहरा, दुधेश्वर सिंह, खरीदन सिंह, रामजगु सिंह, प्रदीप घासी, उमेश नायक, चंद्रमा नायक, समेत मंजू देवी, तेतरी देवी, गुंजा देवी, माधो देवी, ने बताया कि बिजली का जला हुआ केबल को चेंज कराने के लिए बिजली विभाग को आवेदन भी दिया गया है लेकिन केबल को चेंज नहीं किया गया है। वहीं बिजली कर्मी के द्वारा ग्रामीणों को केबल चेंज करने के लिए वर्षों से आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन सबंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण समस्या का समाधान नही हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है की जब गांव में बिजली नहीं जलेगा तों घर में बिजली का मीटर बोर्ड लगाने से क्या फायदा है। जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणो ने अपने घर का बिजली का मीटर बोर्ड खोल कर सरयू पावरग्रिड में जमा कर दिया है। ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त एव विभाग के कार्यपालक अभियंता से गांव में जले हुए बिजली का 11 हजार बोल्ट का केबल को चेंज कराने की गुहार लगाई है।

Related Post