जहां पूरा जमशेदपुर शहर ” जे.आर.डी. टाटा ” जी के जन्म जयंती पर कई तरह के सामाजिक कार्यों के तहत, इस दिन को समर्पित कर रहे हैं. वहीं आदित्यपुर निवासी ” शशिकांत सिंह ” जी ने जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के आह्वान पर, अपना ( 9 वां ) सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए, जहां 18 वां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. इसी के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में ” 283 वां रक्तदान ” का आंकड़ा भी पूर्ण हो गया. आज शशीकांत सिंह के द्वारा किया गया अतुलनीय कार्य के लिए उनके जज्बे को सलाम करते हुए, तहे दिल से आभार प्रकट करता है जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन. रक्तदान के पश्चात जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम- संजय चौधरी, अनुभवी तकनीशियन अनूप श्रीवास्तव, सह तकनीशियन संटू एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार. उपस्थित रहे
आदित्यपुर निवासी शशिकांत सिंह ने एसडीपी रक्तदान कर जे आर डी टाटा को नमन करते हुए निभाया मानव धर्म
