बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत जरूरी : बैद्यनाथ राम
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबाल कप प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
लातेहार : जिला खेल स्टेडियम लातेहार में शुक्रवार को जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबाल कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि लातेहार के लोकप्रिय विधायक श्री बैद्यनाथ राम जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। खेल से बच्चों के मानसिक विकास होता हैं। खिलाड़ियों को मन लगाकर खेल को खेलने की बात कही गई। ताकि लातेहार जिले के खिलाड़ियों राज्य स्तर पर खेले तो जिला का नाम रोशन करें।
खेल में हार जीत लगा हुआ रहता है। इससे खबराने कि जरुरत नहीं बल्कि उससे सामना कर सीख लेने की जरूरत है। खेलकूद से बच्चों के स्वास्थ्य का सर्वांगीण विकास होता है। इससे जिला के साथ साथ राज्य का भी नाम रोशन करने का मौका मिला हैं। इस दौरान पहला मैच अंडर 14 में बालूमाथ व महुआडांड़ के खिलाड़ियों के बीच मैच खेला गय
इस मौके पे विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार जी,नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की, एसडीएम शेखर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य बिनोद उरांव , नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा,युवा नेता अंकित पाण्डेय, पंकज सिंह,आनद सिंह, बरवाडीह मोरवाई कला विद्यालय प्रभारी प्राचार्य विश्वनाथ राम समेत कई लोग मौजूद थे।