*प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दिन, जमशेदपुर ब्लड बैंक के आह्वान पर, जहां संस्था के निर्देशक ” अरिजीत सरकार ” ने अपने जन्मदिन के दिन को रक्तदान के जरिए मानव सेवा के नाम समर्पित करते हुए अपना ” 60 वा स्वैच्छिक व सुरक्षित रक्तदान जिसमें 9 वीं बार एसडीपी रक्तदान शामिल “, अमिताभ चटर्जी ” 48 वा स्वैच्छिक व सुरक्षित रक्तदान जिसमें 8 वीं बार एसडीपी रक्तदान ” शामिल एवं ” किशोर साहू ” जी ने अपना 42वां स्वैच्छिक व सुरक्षित रक्तदान जिसमें 2 बार एसडीपी रक्तदान शामिल. इसी के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानि एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में 278 वां एसडीपी रक्तदान का आंकड़ा पूर्ण हो गया. रक्तदान करने के पश्चात तीनों रक्त दाताओं को जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम- संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनूप श्रीवास्तव, मनोज कुमार महतो, धनंजय कुमार, सह तकनीशियन सुबीर, विशाल, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से कुमारेस हाजरा, विजोन सरकार, रंजीत सिंह, दीपक मित्रा, चंद्रनाथ सरकार, मिहिर कुमार भट्टाचार्य, विनोद रिकी एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे.*
सिंगल डोनर प्लेटलेटस यानी एसडीपी रक्तदान का क्षेत्र में प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन बना एक मजबूत स्तंभ
