Breaking
Mon. Jul 21st, 2025

शंकर दा के उप स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में जन आरोग्य समिति की गठन किया गया


ग्रामीण स्वास्थ्य मिसन समिति, स्वास्थ्य चिकित्स्या शिक्षा एवंग परिवार कल्याण विभाग,झारखंड सरकार के अभियान निदेशक के निर्देश पर आज शंकरदा के उप स्वास्थ केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में “जन आरोग्य समिति”का गठन किया गया साथ ही इस समिति को कैसे गठन और संचालन करना है और इसके क्या-क्या कार्य है इस विषय पर चर्चा की गई और कौन कौन से लोग इस समिति के सदस्य हो सकतें हैँ इसकी जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों में से पदाधिकारी का चयन किया गया जिसमें पंचायत के मुखिया सारजम मार्डी को अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पी.एच.सी. के चिकित्स्या प्रभारी को किया गया,सचिव सरिता तियु,और समिति के युवा प्रतिनिधि के रूप में चयन कुमार मंडल को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया, इस समिति के गठन में पंचायत के मुखिया सारजम मार्डी,शंकरदा गांव के ग्राम प्रधान विनय कृष्ण दास,ए.एन.एम. रीना कुमारी,सेविका बबिता भकत,स्कूल के टीचर समीर कुमार गोप,ग्राम स्वास्थ समिति के अध्यक्ष तापस कुमार गोप,सहिया साथी ममता भकत,महिला समूह के सदस्य और सहिया गण उपस्थित थे।

Related Post