Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कुङू प्रखंड के दोबे बरटोली आदिवासी बहुल ग्राम की अपनी बदहाल हालत पर आज आँसू बहा रहा है ।

 

कुङू प्रखंड के दोबे बरटोली आदिवासी बहुल ग्राम की अपनी बदहाल हालत पर आज आँसू बहा रहा है ।

उस दिन को कोस रहा है जब रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने इस गाँव के गोद लिया था ।गांव में दो-दो जलमीनार हैं, लेकिन शोभा की वस्तु बन कर रह गई है ।पेयजल की समस्या मुख्य रूप से है ।सङक की हालत ऐसी है कि चलने लायक नहीं है ।जल निकासी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं है ।आदिवासी ग्रामवासियों की शिकायत है कि सरकार आदिवासी की, लेकिन आज बदहाल भी आदिवासी हैं ।क्षेत्र के सांसद, विधायक आदिवासी हैं लेकिन आदिवासियों का धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं है ।गांव की सबसे बड़ी विडंबना है ।आजसू के केन्द्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ साहदेव ने गाँव का भ्रमण कर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आप सबों की आवाज बनुँगा ।आपकी समस्याओं को उचित मंचों पर उठाऊँगा ।

Related Post