Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

लातेहार चंदवा का ऋतुराज बना गुमला जिला कॉमर्स टॉपर वही बहन रितिका ने भी जिला में 5स्थान लाकर समाज और जिला का नाम रौशन किया

लातेहार चंदवा का विद्यार्थी बना गुमला जिला कॉमर्स टॉपर

लातेहार चंदवा प्रखंड के धोबी टोला निवासी पूर्व वार्ड सदस्य सोभा देवी पति लक्ष्मण राम के पुत्र ऋतुराज राम ने गुमला संत पत्रिक कॉलेज गुमला से इंटर कॉमर्स मे गुमला जिला से 459 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर की उपलब्धि प्राप्त किया।

तो वही बहन रितिका  कुमारी ने गुमला संत पत्रीक कॉलेज से इंटर कॉमर्स में जिला में 5 वा स्थान  लाकर समाज और लातेहार चंदवा और गुमला का नाम रौशन किया दोनो भाई बहन

 

गुमला अंबेडकर नगर में ओ अपने नाना मुनिलाल राम के घर पर रहके संत पत्रिक कॉलेज गुमला में अपनी शिक्षा ले रहा था इसका श्रेय इसने अपने गुरु अपने माता पिता अपनी बड़ी बहन चाचा नेपाली राम चाची और नाना नानी को दिया। इन लोगों के बदौलत और अपने कड़ी परिश्रम और मेहनत से गुमला जिला इंटर कॉमर्स टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ऋतुराज के परिवार रिश्तेदार और दोस्तो में काफी हर्ष है ।

Related Post