पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद एवं पोटका थाना प्रभारी के संयुक्त रूप से छापामारी के दौरान पोटका थाना क्षेत्र की सौहदा पंचायत के गांव सरेंगडिह मैं अवैध आयरनओर लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया वही पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा अवैध आयरनओर लोड ट्रैक्टर को सुरक्षित रखने के लिए पोटका थाना को सौंपा गया अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा अवैध आयरनओर लोड ट्रैक्टर को आगे का कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को लिखित भेजा गया
