Breaking
Thu. Mar 20th, 2025

खड़ी ट्रक में रखे नगद चार हजार रुपए, चाबी, मोबाइल सहित ले उड़े चोर

*खड़ी ट्रक में रखे नगद चार हजार रुपए, चाबी, मोबाइल सहित ले उड़े चोर*

*थाने में दी आवेदन जांच में जुटी पुलिस*

 

कौशल किशोर के साथ /मोहनपुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट

 

मोहनपुर: प्रखंड के बीचगढ़ा पंचायत के बलजोरा गांव के ट्रक चालक उत्तम यादव ने नगर थाना देवघर में बुधवार को मोबाइल चोरी को लेकर थाने में आवेदन दी गई है। जिसमें जिक्र किया गया है कि मंगलवार देर रात ट्रक चालक उत्तम ने जो JH 155 1294 ट्रक लेकर जसीडीह से जामताड़ा की ओर जा रहे थे। तभी अचानक उनके घर से जानकारी मिली की बच्चे का तबीयत ठीक नहीं है तो उन्होंने रंगा मोड में ट्रक को खड़ी कर घर चले गया। वही उनके खलासी रविंद्र यादव खड़ी गाड़ी में ही थे। रात को ट्रक का शीशा बंद करके सो गया । इस दौरान सुबह जब चालक की नींद खुली तो देखा कि ट्रक का शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी में रखे नगद4000 रुपए सहित मोबाइल फोन सब चोरी हो गया । इसके बाद इसकी सूचना चालक उत्तम यादव को दी। उधर सुबह इस बात को लेकर आसपास खड़ी ट्रक चालकों में इस हरकत को लेकर असुरक्षित महसूस करने लगी है। बहराल आवेदन मिलते हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related Post