Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

वन रक्षियों और वन समिति के सदस्यों ने मनिका वन क्षेत्र के हुड़मुड़ जंगल में छापामारी अभियान चलाकर 50 पीस कंडी लकड़ी जब्त किया। साथ ही 10 टांगी भी जब्त की गई। 

 

 

वन समिति के सहयोग से की गई छापामारी

वन रक्षियों और वन समिति के सदस्यों ने मनिका वन क्षेत्र के हुड़मुड़ जंगल में छापामारी अभियान चलाकर 50 पीस कंडी लकड़ी जब्त किया। साथ ही 10 टांगी भी जब्त की गई।

 

मौके पर वनपाल ललन उरांव नने बताया कि वनों के क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया। मौके पर लकड़ी काटने वाले लोग फरार हो गए।

 

वहीं वन विभाग के कर्मियों ने 10 टांगी जब्त किया।

 

वनपाल ने बताया कि जब्त लकड़ी भरहुली प्रजाति का है जिसकी अनुमानित कीमत लगभा 10 हजार रुपए होगी। जब्त लकड़ी को मनिका वन विभाग परिसर में लाया गया।

 

मौके पर वन समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह, वनरक्षी अमित कुमार तिवारी, अनिल कुमार, जय कुमार, हरेंद्र सिंह, धनंजय उरांव, संतोष उरांव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Post