Breaking
Thu. Mar 20th, 2025

चंदवा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी ने एक किलोमीटर तक निजी खर्च से सड़क मरम्मत कराया

*चंदवा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी ने एक किलोमीटर तक निजी खर्च से सड़क मरम्मत कराया*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी के पति रोहित यादव ने ग्रामीणों की मांग से चंदवा के तिलैया टाल पतराटोली तक सड़क 1 किलोमीटर तक मरम्मत कराने का काम किया ग्रामीणों ने रोहित यादव से चुनाव में ही यह बात कही थी कि पतराटोली जाने वाला सड़क में बहुत ही हालत खराब है जिससे हम लोग को आना जाना मुश्किल हो गया है श्री यादव ने आश्वासन दिया था कि जिला परिषद सदस्य के कोटे नहीं भी मिलते हैं तो मैं अपने निजी खर्च से पतराटोली के सड़क को मरम्मत करूंगा जो आज पूरा हुआ जिससे ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है ग्रामीण सड़क मर मति का कार्य होने से बहुत खुश हैं ग्रामीण यह कहते हैं कि वर्षा ऋतु आने वाली है हम लोगों को पैदल चलना भी बड़ी मुश्किल हो गया था जिससे श्री यादव ने यह कार्य को पूरा किया हम लोग इस कार्य से बहुत ही खुश हैं मौके पर टेपा गंझु बबन मुंडा प्रदेश गंझु नंदकिशोर गंझु धर्मेंद्र गंझु ननका गंझु राजन ठाकुर अनिल ठाकुर समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post