*चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर और चालक बहाली को लेकर पंसस नीलम देवी ने लातेहार उपायुक्त मिले*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा पश्चिमी के पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी ने अपने समर्थकों के साथ लातेहार उपायुक्त से चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर लिखित आवेदन दिया और अस्पताल में कमी के बारे में पूरी बात बताइए श्री नीलम देवी ने कहा कि चंदवा में तीन एंबुलेंस है चालक नहीं है ड्रेसर की घोर कमी है ट्रेसर और चालक बालाजी एजेंसी द्वारा लिखित आवेदन लातेहार सीएस हरेंद्र चंद्र महतो को भेज दिया है परंतु लातेहार सीएस 20 दिन हो गए फिर भी अभी तक बहाल नहीं किए हैं जिससे चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेस और और चालक के बिना मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही है बताते चलें कि चंदवा में सड़क में दुर्घटना बहुत होती है यहां चार मुख्य सड़क हैं और दुर्घटनाएं होती रहती है परंतु लातेहार सीएस समाजसेवियों के लिखित के बावजूद भी अभी तक अनदेखी करते आ रहे हैं लातेहार उपायुक्त से श्रीमती नीलम देवी ने गुहार लगाई है कि अस्पताल के सभी कमियों को दूर किया जाए और चंदवा के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा में बेहतर हो सके मिलने वाले में राम यश पाठक रवि कुमार डे नीलम देवी उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा पूर्व उपप्रमुख फिरोज अहमद प्रमोद साहू मुकेश कुमार सिंह इंद्रजीत शाह निर्मल शर्मा मौजूद थे।