Sat. Apr 20th, 2024

संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के फादर सेबरेन को दी गई विदाई,फादर मोरिस का हुआ स्वागत।

संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के फादर सेबरेन को दी गई विदाई,फादर मोरिस का हुआ स्वागत।

 

प्रखंड के संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय में शनिवार को एक विदाई समारोह आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में संत जोसेफ के वाइस प्रिसिंपल सह होस्टल इंचार्ज फादर सेबरन को विदाई दी गई. वही उनके जगह पर आये नये फादर मोरिस का शिक्षक एवं बच्चो ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा मंच पर बिदाई गीत, देश भक्ति संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए.

मंच को संबोधित करते हुए फादर सेवरल ने कहा आपके बीच जो हमें कार्य करने का मौका मिला है, वह यादगार रहेगा. छह वर्ष के इस कार्यकाल के दौरान सभी का स्नेह और प्यार मिला. परिवर्तन संसार के नियम है, मेरे जाने के बाद वैसे ही आप कार्य करेंगे जैसे पहले से करते आ रहे है, आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

फादर मोरिस ने कहा की मैं आपके बीच आया हूं. जो भी जिम्मेदारी मिलेगी. उसे मेरे द्वारा पूर्ण रूप एवं सही तरीके से निभाया जाएगा. उम्मीद है आप लोगों के साथ मिलकर काम करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी. मैं आशा करता हूं।

वही धन्यवाद ज्ञापन संत जोसेफ के प्राचार्य फा. दिलीप के द्वारा किया गया, उन्होंने कहा फादर मोरिस का दिल से स्वागत करते हैं. और फादर सेबरेन से जो हमें अनुभव एवं सहयोग मिला वह महत्वपूर्ण था. उनका कार्यकाल बहुत अच्छा गुजरा. हमेशा ही बधाई के पात्र रहेगें, आना-जाना तो एक नियम है, फादर सेबरेन कहीं भी रहेगें हमे उनका सहयोग मिलता रहेगा।

मंच का संचालन शिक्षिका एलिजाबेथ के द्वारा किया गया. वही प्लस टू के छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय गान के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। मौके पर फादर रोशन, शिक्षक भगत साहू, दीपक टोप्पो, जय मसीह, शिबिस्तियन, अजय खाखा, देवेंद्र प्रसाद अन्य शिक्षक समेत प्लस टू और हाई स्कूल के छात्र मौजूद थे।

Related Post