Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

पोटका बड़ा सिगदी गांव में 33000 बोल्ट बिजली के तार गिरने से 4 जानवर की मौत क्षेत्रों में अभी तक 5 घंटे बिजली ठप

पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसल बिल पंचायत के बड़ा लिगदी गांव में आज दिन के 12:00 बजे 33000 बोल्ट बिजली के तार गिरने से 4 जानवर की मौत ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है मुआवजे की मांग ग्रामीणों का कहना है बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह घटना घटी है जब तक विभागीय पदाधिकारी आकर बात नहीं करता है तब तक लाइन चालू नहीं होने देंगे लेकिन सुबह 12:00 बजे से अभी तक कोई भी विभागीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे 12:00 बजे से लेकर 5 घंटा हो गया पूरे पोटका क्षेत्रों में बिजली ठप बिजली नहीं होने के कारण गर्मी में लोग परेशान

Related Post