चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
लातेहार : अवैध बालू परिवहन व भंडारण के खिलाफ बुधवार को दूसरे दिन भी एसआई नारायण यादव, एएसआई अरविंद सिंह व पुलिस बल की टीम ने चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बालू से लदे पांच ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। जब्त ट्रैक्टरों को चंदवा थाने लाया गया।
आपको बता दें कि एक दिन पहले लातेहार डीएमओ आनंद कुमार और चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर ने सूचना मिलने के बाद बिरटोली साइडिंग के पास छापेमारी की थी, हालांकि छापेमारी से पहले वहां जमा बालू को हटा लिया गया था।
अगले ही दिन चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी की टीम द्वारा उसी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। बालू लेकर गुजर रहे ट्रैक्टरों से दस्तावेज मांगे गए। दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर उन्हें चंदवा थाने लाया गया। चंदवा थाने की इस कार्रवाई से अवैध बालू का परिवहन व भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि विभागीय प्रशासनिक अधिकारी को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अवैध कार्य करने वालों को रुकना चाहिए, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना तय है।