Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

गरीब कल्याण सम्मेलन मे 1800 से अधिक किसानों ने भाग लिया

गरीब कल्याण सम्मेलन मे 1800 से अधिक किसानों ने भाग लिया

कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : लातेहार जिला के बालूमाथ के प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंड के कुल 1800 से अधिक किसानों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के विभिन्न भागों के किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के द्वार के कुल 10 करोड़ से अधिक किसानों के बीच 21000 करोड़ की राशि वितरित की गई । इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा जनकल्याण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक महेश चंद्र जेराई ने बतलाया की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से यहां के किसान अत्यधिक लाभान्वित हो रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकारी रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बतलाया की किसान सम्मान निधि किसानों के लिए काफी लाभकारी योजना है, उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारियां दी । वैज्ञानिक सुनीता कमल ने किसानों को योजनाओं से लाभ उठाने की बात कही। किसान इंद्रजीत सिंह, सरयू यादव ने अपने अनुभव को किसानों के बीच रखा इस कार्यक्रम में लातेहार जिले के चंदवा, लातेहार, मनिका बालूमाथ, बारियातू के किसान उपस्थित हुए

Related Post