- *नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को विधायक रामचन्द्र सिंह ने किया संम्मानित*
बेतला बरवाडी संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
*पंचायत प्रतिनिधि गाँव के विकास की अहम कड़ी सरकार करेगी पूरा सहयोग :- रामचंद्र*
बरवाडीह :- शनिवार को प्रखंड अंतर्गत मंगरा में विधायक रामचंद्र सिंह के आवास पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान सम्मान सह परिचय समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य के साथ-साथ मुखिया पंचायत समिति सदस्य और वार्ड पार्षदों काफी संख्या में शिरकत करने का काम किया जहॉ दौरान विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद नवनिर्वाचित संतोषी कुमारी को पुष्प गुच्छ औऱ शॉल भेंट कर के संम्मानित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके बाद प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी जिला परिषद कन्हाई सिंह नवनिर्वाचित मुखिया कालो देवी , विपिन सिंह , आशीष सिंह , के साथ पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र जायसवाल , प्रेमलता मिंज , समेत 100 से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों को समान्नित करने का काम किया गया । इस दौरान विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में भारी संख्या में युवा वर्ग चुनकर आए हैं जो हमारे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि है
उन्होंने यह भी कहा कि गांव के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों का अहम योगदान होता है और हमारी सरकार पंचायत प्रतिनिधियों का हर कदम पर हर तरह से मदद करने के लिए तैयार खड़ी है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी की राजनीतिक विचारधारा जरूर अलग-अलग हो सकती है पर क्षेत्र के विकास करना हम सभी का लक्ष्य है और लक्ष्य के साथ हम सभी को मिलकर काम करना है । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष नसीम अंसारी ने की जहॉ मौके पर राजद प्रदेश महासचिव अजय चन्द्रवशी विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र राम अजय सिंह शिवानंद तिवारी अनिल सिंह भुनेश्वर राम अख्तर अंसारी सैलून अंसारी पंकज पासवान विनोद यादव राजदीप रिककी अजित कुमार रविंद्र पासवान अवधेश मेहरा बसंत ठाकुर समेत काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे