महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा दो माओवादी नक्सलियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा दो माओवादी नक्सलियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

महुआडांड़ थाना क्षेत्र से महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा दो माओवादी नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिसमें ग्राम पोटमाडीह से अजय यादव पिता स्वर्गीय पच्चु यादव उम्र 25 ग्राम दौना व दुसरा ग्राम कुरूंद से रमेश यादव पिता स्वर्गीय लक्ष्मण यादव उम्र 24 ग्राम जामडीह का नाम शामिल है।इस संबंध में महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर टीम गठित कर थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवान के द्वारा छापामारी कर अजय यादव के ठहराव पर ग्राम कुरूंद से गिरफ्तार किया गया। आशुतोष यादव ने बताया कि अजय यादव से पुछताछ के उपरांत पता चला कि रमेश यादव का ठहराव पोटमाडीह में है। जिसपर थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने दल बल के साथ ग्राम पोटमाडीह से अजय यादव के निशानदेही पर गिरफ्तार करते हुए पोटमाडीह पुल निर्माण कार्य स्थल से घटना के समय दो मोटरसाइकिल माओवादियों के द्वारा ले जाया गया था जिसको भी पुलिस ने बरामद कर लिया। बता दें कि 14 मई की रात्रि में बांसकरचा पुलिस पिकेट के महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित मिनी कंट्रक्सन के हाट मिक्स प्लांट पर 9 गाड़ीयों को 30 से 35 की संख्या में आये माओवादियों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं उसी रात ग्राम पोटमाडीह में पुल निर्माण में लगाये गये मिक्सचर मशीन के साथ अन्य मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया था।साथ ही मौजूद मजदूरों एवं नाईट गार्ड आदि के साथ मारपीट भी किया गया था। थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया उक्त दोनों व्यक्ति घटना में शामिल थे। वहीं दोनों ने घटना मे शामिल होने कि बात स्वीकार की है।