Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

महुआडांड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्यारह मुखिया एवं 19 वार्ड सदस्य ने कराया नामांकन।

 

 

महुआडांड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्यारह मुखिया एवं 19 वार्ड सदस्य ने कराया नामांकन।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्यासियों में सरगर्मी बढ़ गयी है. पंचायत चुनाव की धमक गांवों में गूंजने लगी है. नामांकन पत्र खरीदने और दाखिल करने के लिये प्रत्यासी शुभ मुहूर्त भी देख रहे हैं. इधर पहले दिन शनिवार को महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय में केवल एक ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. वही दूसरे दिन सोमवार को मुखिया व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये 30 प्रत्यासियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमे विभिन्न पंचायत से मुखिया पद के लिये 11 प्रत्यासी ने पत्र दाखिल किया. इसी तरह ग्राम वार्ड सदस्य पद के लिये 19 प्रत्यासी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।मुखिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह डण्डा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता के कार्यालय में नामांकन प्रपत्र जमा किया। वही वार्ड सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड विकास अमरेन डांग के कार्यालय में 20 लोगों ने अपने पर्चा दाखिल किए। वहीं नामांकन प्रपत्र की खरीद के लिए आज काफी संख्या में लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे हुए थेनामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर प्रत्यासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दूसरे दिन पंचायत गढ़बूढ़नी पंचायत से मुखिया पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे तत्कालीन मुखिया रेणु तिग्गा और महुआडांड़ पंचायत से तत्कालीन मुखिया प्रमिला मिंज बैंड बाजे के साथ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान नगाड़ा-मांदर के साथ नाचते पहुंचे समर्थक आकर्षण का केंद्र रहे।

Related Post