ग्राम प्रधान की मौत, कई लोग अतिम सस्कार में हुए शामिल।
महुआडांड ग्राम के सबसे पूराने व समाज सेवी ग्राम प्रधान रामविलास उरांव की लम्बी बीमारी से मंगलवार शाम की मौत हो थी। जिससे लेकर बुधवार को उसकी अतिम सस्कार किया गया। इस अतिम सस्कार में सरना समीति के अध्यक्ष अजय उरांव, बीस सूत्री अध्यक्ष अभय मिंज सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।और शोकाकुल परिवार को संतवाना दी। वही इसे लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।