Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

जमशेदपुर : सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री स्वच्छता अवार्ड ( 2020) प्राप्त स्कूल न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदित्यपुर मे बच्चों से पृथ्वी की रक्षा का शपथ लेते हुए पृथ्वी सप्ताह मनाया l

जमशेदपुर : सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री स्वच्छता अवार्ड ( 2020) प्राप्त स्कूल न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदित्यपुर मे बच्चों से पृथ्वी की रक्षा का शपथ लेते हुए पृथ्वी सप्ताह मनाया l अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा पृथ्वी बचेगी तभी हम लोग भी बच पाएंगे । मनुष्य जल, नभ में न रहकर पृथ्वी पर रहता है इसलिए इसको बचाना हमारा कर्तव्य है। पूरे 1 सप्ताह तक जब तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां नहीं हो जाती तब तक सभी स्कूलों में जाकर बच्चों को पृथ्वी का महत्व बतलाना एवं इसकी रक्षा कैसे की जाए इसके बारे में जागरूक करना है। बिजली पानी का दुरुपयोग नहीं करना, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना, मिट्टी को बचाने के लिए जगह अनुसार पेड़ – पौधे लगाना रिहायशी इलाके में कम घने वृक्ष एवं मैदान के किनारे – किनारे पीपल, बरगद जैसे घना पेड़ लगाने का सुझाव दिया। प्रिंसिपल संध्या रानी प्रधान ने पृथ्वी, प्रकृति सहेजने – संवारने के तरीके पर प्रकाश डाला l

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या प्रधान, शिक्षिका गीता कुमारी, गीता राय, पूनम गुप्ता, रंजना कुमारी, अमिता प्रधान, पूजा, विजय झा, भबतारण इत्यादि का सफल योगदान रहा l

Related Post

You Missed