Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

चंदवा प्रखंड के सहायक अध्यापकों के लिए टेट एवं आकलन परीक्षा की विशेष तैयारी करा रहे रांची के एचीवर एकेडमिक संस्था द्वारा आकलन टेस्ट का आयोजन किया गया।

चंदवा प्रखंड के सहायक अध्यापकों के लिए टेट एवं आकलन परीक्षा की विशेष तैयारी करा रहे रांची के एचीवर एकेडमिक संस्था द्वारा आकलन टेस्ट का आयोजन किया गया।

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

संस्था के निदेशक रमीज राजा ने चंदवा मे चल रहे विशेष कक्षा में सीखने एवं जानने के लिए आयोजित पहले आकलन टेस्ट के दौरान कहा कि परीक्षा से पूर्व सभी सहायक अध्यापकों की तैयारी पूरी करा दी जाएगी। आकलन परीक्षा के समय उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए वो भी प्रयास करें।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए प्रत्येक सप्ताह इस तरह का टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

सहायक अध्यापक के चंदवा प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद ने प्रखंड में चल रहे विशेष क्लासेस और आकलन परीक्षा में छुटे हुए सभी सहायक अध्यापकों से शामिल होने की अपील की कहा कि प्रखंड के सभी सहायक अध्यापक सरकार द्वारा आयोजित टेट एवं आकलन परीक्षा पास कर चंदवा सहायक अध्यापक संघ को एक नई पहचान देें। भविष्य में जिसका लाभ उन्हें मिलेगा।

मौके पर बेलाल अहमद, गंगेश्वर राम, फिरोज अंसारी, आनंद राम, राजपाल भगत, श्याम उरांव, संजय उरांव, अक्षय लाल, रंथू उरांव, राजेश उरांव, दिलेश्वर उरांव, महंगू उरांव, पंकज गंझू, सरिता तिर्की, ज्योति वर्मा, नीलू कुमारी, ज्योति सिंह, सीमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

Related Post