Breaking
Wed. Jun 25th, 2025

श्री श्री माँ दुर्गे अखंड अखाड़ा समिति बाबा कुट्टी मंदिर जुगसलाई, रामनवमी अखाड़ा की बैठक संपन्न हुई

rajdhani news

श्री श्री माँ दुर्गे अखंड अखाड़ा समिति बाबा कुट्टी मंदिर जुगसलाई, रामनवमी अखाड़ा की बैठक संपन्न हुई । बैठक में विशेष रूप से लाइसेंसी महंत रविगिरी जी महाराज एवं मुख्य संयोजक लड्डू मेंगोतीया के मार्गदर्शन में अखाड़ा कमिटी की घोषणा किया गया । कमिटी में अध्यक्ष – हेमेंद्र जैन (हन्नु), उपाध्यक्ष – लोचन मेंगोतिया, सीताराम अग्रवाल, आशीष मित्तल, रौबिन पारीक, शिव शर्मा, रमेश शर्मा, नितिन झा, पिंटू सैनी, महामंत्री – विकास सिंह, मंत्री – नवीन गुप्ता (लिट्टू), रितिक खिरवाल, चंदन शर्मा, हर्ष पारीक, आशीष अग्रवाल, मनीष चौधरी, हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – नितेश शर्मा, संरक्षक – दीपक हल्दिया, मनोज पारीक, मुरारीलाल पड़िया, जगदीप सिंह (मिन्टू), संदीप मुरारका, सत्यनारायण अग्रवाल (मुन्ना), देवेंद्र शर्मा, प्रह्लाद केडिया, राजेश जैसुका, कार्यकारणी सदस्य – उमेश खिरवाल, रविन्द्र भाटिया, मनीष चौधरी, विष्णु नारायण सिंह, हर्ष अग्रवाल, सोम शर्मा, चिंटू शर्मा, छोटू तिवारी, पंकज मुरारका, पंकज अग्रवाल, नीरज शर्मा, जितेश अग्रवाल, शंकर सोनी, पुरषोत्तम अग्रवाल, जय पुरिया, कृष्ण मुरारी सिंह, पंकज मुरारका, प्रकाश अग्रवाल, अमरदीप सिंह, सुरेश गोयल, मोहन धमोड, गौरव गोयल, नीरज शर्मा,जितेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, नानकी, सुशील पंडित को बनाया गया । बैठक में तय किया गया कि प्रसाशन के द्वारा दिये गए गाइड लाइन को देखते हुए इस वर्ष रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा (अखाड़ा) निकाली जाएगी । अष्टमी को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ, नवमी को सामुहिक हनुमान चालीसा, महाआरती एवं झंडा नगर भ्रमण, और विजया दशमी को झंडा शोभा यात्रा (अखाड़ा) निकाला जायेगा । बैठक में धन्यवाद ज्ञापन दीपक हल्दिया ने दिया ।

Related Post