आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत दिंदली बस्ती वार्ड नंबर 16 में गुरुवार को नगर निगम के महापौर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने पीसीसी पथ निर्माण का विधिवत रूप से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर निगम के अभियंता वार्ड पार्षद राजरानी महतो ने बताया की पीसीसी पथ का निर्माण शेरे पंजाब से लेकर हरिओम नगर मेन रोड तक किया जाएगा जिसका लागत 51 लाख 63 हजार 575 है। पीसीसी पथ का निर्माण करने का काम एन एस कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद राजरानी महतो, रितेन महतो, विजय सिंह गुरुजीत सिंह, अभिनव घोष निखिल मंडल, सोनू मंडल, नमिता महतो, पदमा महतो, दुर्गा देवी सहित बस्ती के लोग मौजूद थे।