प्रमण्डल स्तरीय कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी प्रतिनिधी सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम आज डाल्टनगंज में । सभी नेताओं को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने दुबियाखांड में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया माला पहनाकर स्वागत ।
बेतला बरवाडीह मनिका संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर प्रदेश प्रभारी अविनाष पाण्डे पुर्व केन्द्रीय मंत्री सुबौधकांत सहाय पुर्व विधायक के एन त्रिपाठी ,को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह अपने सैकड़ों कार्यकर्ता ओ के साथ पलामू के दुबियाखांड में माला पहना कर किया शौवागत ।
मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा की आज पुरे पलामू प्रमण्डल के कांग्रेस के नेताओं के साथ समिक्षा बैठक की जाएगी इसलिए प्रदेश के नेताओं के साथ अहम बैठक की जाएगी संगठन की मौजबूती को लेकर ।मौके पर बरवाडीह
बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी बरवाडीह प्रेम सिंह उर्फ पिंटु अनील सिंह दिपु तिवारी हेसामूल मनान अंसारी पोखरी कला ऐनामूल अंसारी समसूल अंसारी जाकीर अंसारी बिनोद बिहारी सैकड़ों कार्यकर्ता ओ के साथ रहे उपस्थित ।