Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

एक जैसा दो नाम, परेशानी का सबब बना, लोन किसी और ने लिया, चुका रहा है कोई, वृध्दा पेंशन हुई बंद।

एक जैसा दो नाम, परेशानी का सबब बना, लोन किसी और ने लिया, चुका रहा है कोई, वृध्दा पेंशन हुई बंद।

 महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत डिपाटोली ग्राम निवासी जमीला बीबी पिछले 3 वर्षों से वृद्धा पेंशन नहीं मिलने से परेशान है।इस संबंध में जमीला बीबी ने बताया कि सरकार उसके खाते में हमेशा समय से पेंशन भेज़ देती है ,परंतु उसके पैसो को बैंक द्वारा कृषि लोन पूर्ति के नाम पर काट लिया जाता है । जबकि उसने कभी भी लोन लिया ही नहीं।वही इस संबंध में बैंक मैनेजर ने बताया कि जमीला बीबी के नाम से कृषि ऋण लिया गया है ,जिसे चुकाया नहीं गया था। इसलिए इसके खाते से पैसा काटा गया।वही मामले की विस्तृत जांच में यह सामने आया कि परहाटोली पंचायत की शाहपुर ग्राम निवासी जमीला बीबी ने कृषि ऋण लिया था। जिसे उन्होंने चुकता नहीं किया । एक जैसा नाम होने की वजह से डिपाटोली की जमीला बीबी के खाते से पैसा काटा जा रहा है।जबकि उसका डिपाटोली की जमीला बीबी के नाम से कोई लेना देना नहीं है।गौरतलब है कि डिपाटोली निवासी जमीला बीबी को 6 माह पूर्व पक्षाघात हुआ था । वह निर्धन परिवार से ताल्लुक रखती है,पक्षाघात की वजह से वह किसी तरह के कार्य करने में भी असमर्थ है। उसने प्रशासन से मामले का समाधान हेतु गुहार लगाई है।वही नियमतः बैंक भी पेंशन के पैसे को ऋण क्षतिपूर्ति हेतु नहीं काट सकती है।आखिर किस आधार पर जमीला बीबी का पेंशन का पैसा लिया गया।

Related Post