Thu. Sep 19th, 2024

संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन, कई अधिकारी रहे उपस्थित।

संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन, कई अधिकारी रहे उपस्थित।

संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक के समीप कॉलेज के विद्यार्थीयों के द्वारा सड़क सुरक्षा मुद्दे व परिवहन नियम को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही शास्त्री चौक में ही सड़क सुरक्षा को लेकर सभा का भी आयोजन भु किया गया। उपस्थित लोगों को महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई उन्होंने कहा क्या यह सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है यह बहुत ही अच्छा कार्य है इससे लोगों को बेहतर संदेश जाएगा। लोग जागरूक होकर परिवहन नियम का पालन करेंगे। जिससे कि दुर्घटना में निश्चित रूप से कमी आएगी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग थाना प्रभारी आशुतोष यादव, संत जेवियर कॉलेज की फादर एमके जोश के द्वारा भी सड़क सुरक्षा व परिवहन नियम से जुड़े बातें बताई गई और लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अभय मिंज, कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post