महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता शिविर का किया जाएगा आयोजन।
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी लातेहार एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य के सभी दिव्यांग जनों का यूडी आईडी कार्ड निर्गत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत महुआडांड़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निम्नलिखित तारीखों को शिविर का आयोजन किया जाएगा सभी दिव्यांगजन जिनका पहले से सर्टिफिकेट बना हो वह सभी इस शिविर में आकर उसका लाभ उठा सकते हैं। 14 /3/ 2022 को पंचायत दुरुप ओरसा,चम्पा,सोहर एवं सभी पंचायत के सिर्फ मानसिक दिव्यांग जन। 26/3/ 2022 को पंचायत अंम्वाटोली, महुआडांड़, रेगाई, हामी, चटकपुर एवं 31/3/ 2022 को पंचायत चैनपुर,अक्सी परहा टोली गढ़बुढ़नी पंचायत के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में उपस्थित होने वाले दिव्यांग जनों को अपने साथ पासपोर्ट साइज का 3 फोटो, दो वैसे फोटो जिसमें विकलांगता का अंग प्रदर्शित हो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, की दो छाया प्रति,साथ ही मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य है, जाति प्रमाण पत्र, ओबीसी एससी एसटी के लिए, ब्लड ग्रुप प्रमाण पत्र और जिनका दिव्यांग प्रमाणपत्र पूर्व में निर्गत है वे भी उपरोक्त सभी दस्तावेज के साथ दिव्यांग मूल प्रमाण पत्र के साथ शिविर में आकर इसका लाभ उठा सकते हैं। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लातेहार के द्वारा पत्रांक 159 दिनांक 7/03/ 2022 पत्र निर्गत कर दी गई है।