संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ द्वारा असनारी स्कूल में बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक का मंचन।

संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ द्वारा असनारी स्कूल में बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक का मंचन।

कॉलेज के हिन्दी विभाग और गणित विभाग ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय असनारी महुआडांड़ में बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें संत जेवियर कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा बाल विवाह को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत जेवियर कॉलेज फा. जॉन तिर्की ने असनारी के विद्यार्थियों व ग्रामीणों को कहा कि 21 वर्ष से पूर्व किसी का विवाह होना अपराध है । ये व्यक्ति व समाज के विकास में बाधक है। ऐसे सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाना चाहिए। इसके लिए हमें प्रत्येक परिवार व हर एक व्यक्ति को शिक्षित होने की आवश्यकता है। शिक्षा के द्वारा ही ऐसे भयंकर अभिशाप से मुक्ति मिल सकती है। बाल विवाह सामाजिक कुरीति है। इस दौरान में असनारी स्कूल के प्राध्यापिका महोदया श्रीमती एमेल्डा टोप्पो ने अपने संबोधन में कहा कि कठिन परिश्रम व शिक्षा से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। इस कार्यक्रम में संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ प्रो. डॉ विभा अल्पना कुजूर, प्रो.अभय सुकुट डुंगडुंग, प्रो. अंजना एक्का, प्रो. नेहा मिंज, मैम उर्सेला एक्का, मैम एंजेला बखला एवं स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थीगण और वहां के ग्रामीण उपस्थित थे।