Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

2 साल बाद खुला स्कूल ढोल बाजे के साथ बच्चों का स्वागत

पोटका -उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन की अनोखी पहल दो शाल बाद स्कूल खोलने पर शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा गाजे -बाजे के साथ बच्चों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कक्षों को बेलून से सजाया गया था। सभी बच्चों को मुंह मीठा कर दोपहर का स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया। छात्र छात्राओं में विद्यालय खुलने के बाद पहली बार ट्रेन पर चढ़ते हुए काफी उत्साह देखी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी कहते हैं की वैश्विक महामारी के कारण लगातार दो साल विद्यालय बंद होने से विशेषकर ग्रामीण इलाके के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई पर बहुत असर पड़ा है हम सभी शिक्षकों को इसे फिर से पटरी पर लाने की आवश्यकता है एवं 3 महीने तक बुनियादी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस स्वागत समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी ,सहायक शिक्षक अमल दीक्षित, विश्वजीत सरदार ,राजेंद्र सिंह मुंडा, राजीव कुमार सिंह, निरंजन सरदार, सीआरपी दिलीप महतो, समाजसेवी उज्जवल कुमार मंडल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगला मांझी, सरस्वती वाहिनी माता समिति के साधना देवी ,पार्वती माझी ,बहा मुर्मू ,समिति के लक्ष्मी कर्मकार, सु तोरी पातर, लक्ष्मी पातर, पद्मावती पातर, गीता सिंह मुंडा , खुदिया माझी, नरसिंह माझी, परमे टुडू आदि उपस्थित थे।

Related Post