अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित।
महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर ने सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर चोरी,मानव तस्करी,गो हत्या आदि पुराने जितने भी केश लम्बित है उसे जल्द निष्पादन करने एवं गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।इस संबंध में डीएसपी राजेश कुजूर ने बताया कि प्रखंड में चोरी का मामला बढ़ जाने,मानव तस्करी,भाषा विवाद एवं बजट सत्र को लेकर मासिक अपराध गोष्ठी किया जा रहा है।अपराध गोष्ठी में सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवन, नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे, महुआडांड़ थाना प्रभारी आषुतोष यादव,गारु थाना प्रभारी शाहिद अंसारी एवं सरोज कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।