Sun. Nov 3rd, 2024

चंदवा(लातेहार): पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार,चंदवा में झारखंड आंदोलनकारी सह मूली पड़हा स्वशासी परिषद सामाजिक कार्यकर्ता यमुनाधर लाल भगत जी के आसमयिक मृत्यु पर शोक सभा

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा(लातेहार): पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार,चंदवा में झारखंड आंदोलनकारी सह मूली पड़हा स्वशासी परिषद के लातेहार जिला अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता तथा सामाजिक चिंतक रहे स्व० यमुनाधर लाल भगत जी के आसमयिक मृत्यु 5 मार्च 2022 को हो हो गई। जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास दामोदर ग्राम में की गई,शोक सभा में उपस्थित नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के प्रखंड सचिव श्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय भगत जी के निधन से समाज को काफी क्षति हुई है इसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है समाज में दिए गए योगदानों को याद करते हुए श्री सिंह ने आगे कहा कि सचमुच भगत जी प्रशासनिक तथा शैक्षणिक भ्रष्टाचार के साथ संविधानिक हक अधिकारों की चर्चा किया करते थे जिसमें भारत के पांचवीं अनुसूची क्षेत्र अंतर्गत दिए गए प्रावधानों को लेने के लिए समाज को जागृत करते रहते थे। वही प्रखंड पड़हा राजा श्री धनेश्वर उरांव जी ने भी दुख व्यक्त किया इस शोक सभा में मुख्य रूप से श्री हरि कुमार भगत,श्री अनिल उराँव,श्री सुरेश कुमार उराँव,अमृत उराँव,रामभजन सिंह,निरंजन उराँव  रशीद खान जितेंदर सिंह आदि शामिल थे।

Related Post