Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

झामुमो कांग्रेस और माकपा ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहरसी का किया दौरा प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र लोहरसी

झामुमो कांग्रेस और माकपा ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहरसी का किया दौरा

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र लोहरसी

 

नियुक्ति के बावजूद चिकित्सक विहिन है यह स्वास्थ्य केन्द्र

 

डॉक्टर नहीं बैठने से मरीजों को इलाज के लिए होती है परेशानी

 

चिकित्सकों के बैठने से सैंकड़ों मरीजों को प्रत्येक दिन मिलेगा लाभ

 

चंदवा। लोहरसी में चल रहे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति है लेकिन यहां नियमित डॉक्टर नहीं बैठते हैं, शिर्फ एक एएनएम झाड़ू बहाड़ू करती है, झामुमो, कांग्रेस, माकपा और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला प्रवक्ता दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक दिन चिकित्सकों के नहीं बैठने के कारण ईलाज के लिए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, सिविल सर्जन से बार बार चिकित्सक की तैनाती किए जाने की ग्रामीणों के मांग के बाद भी चिकित्सक नहीं भेजा जा रहा है,

इस स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों गांवों

जमीरा, माल्हन, केकराही, उबका, करंजूवा, निंद्रा, ढोटी, नवाटोली, कुदरा, आरा, गनीयारी, दाल चुआं, केंदुआटांड़, मर्मर, देवनदिया, शकलेतेरी, पारटांड, छठर, पुत्तरी टोला व अन्य गांव के सैंकड़ों ग्रामीण ईलाज करवाने के लिए पहुंचते थे, उनका इलाज होता था किन्तु चिकित्सकों के नहीं बैठने के कारण ग्रामीण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है,

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने कहा कि जानबूझ कर स्वास्थ्य विभाग चिकित्सक को स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं भेज रहे हैं, माकपा के पूर्व जिला सचिव अयुब खान ने कहा कि मरीजों की परेशानी से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कोई लेना देना नहीं है, छोटी सी चोट के इलाज से लेकर प्रसव तक यहां होने की सुविधा है, बारिश और रात के वक्त लोगों को परेशान होना पड़ता है, इस केंद्र में चिकित्सकों के बैठने से शहर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भार भी कम होगा, पंचायत समिति सदस्य कांति देवी ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक दिन डॉक्टर बैठने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने से मरीजों को शहर का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा,

साथ ही चिकित्सा सुविधा का दायरा गांवों में नहीं बढ़ने से ही स्वास्थ्य सेवा की स्थितियां गंभीर हो जाती है,

मुखिया पति गंदुरा लोहरा ने

ने कहा कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र लोहरसी में ईलाज शुरू होने से ईलाके के लोगों को काफी फायदा होगा, नेताओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने तत्काल चिकित्शक की तैनाती करने की मांग उपायुक्त महोदय अबु इमरान से किया है, दौरा में जतरू मुंडा, संदीप टोप्पो, अबुल अंसारी, रुपलाल गंझु, जयमंगल गंझु, रामबचन गंझु व अन्य शामिल थे।

Related Post