Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

पांडेपुरा पंचायत में शौचालय निर्माण में हो रही है भारी अनियमितता

*पांडेपुरा पंचायत में शौचालय निर्माण में हो रही है भारी अनियमितता*

*शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का किया जा रहा है उपयोग*

*निर्माण कार्य का कहीं बोर्ड नहीं लगा है*

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार:- सदर प्रखंड के पांडयेपुरा पंचायत में शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता हो रहा है। बताते चले कि पांडेयपुरा पंचायत समिति और मुखिया के फंड में आए हुए शौचालय निर्माण कार्य में हो रहा है। पंचायत समिति एवं मुखिया के मिलीभगत से शौचालय का निर्माण अपने चहेते संवेदक से करवा रहे है। पंचायत समिति के पति राजेश उरांव ने खुद अपने देखरेख में शौचालय निर्माण का कार्य हेठबेसरा के आंगनबाड़ी के समीप करवाया है। जहां घटिया सामग्री का प्रयोग शौचालय निर्माण में किया गया है। और बिना बोर्ड लगाए ही शौचालय निर्माण कर दिया गया और शौचालय में ताला भी लगा दिया गया है। ज्ञात हो कि और कई स्थानों पर शौचालयों के निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। वहीं स्कीम के अनुसार शौचालय निर्माण की राशि लाखो रुपया की है फिर भी सही ढंग से इसे नहीं बनाया जा रहा है। साथ ही सेफ्टी टैंक के गढ़ा देखा जाए तो 3 से 4 फीट ही गढ़ा किया गया है। जिसमें ना तो पाना प्लास्टर किया गया है और ना ही सही ढंग से उसे बनाया गया है। यह सिर्फ दिखावा है और सरकारी धनराशि का दुरुपयोग कर बंदरबांट किया जा रहा है।

ग्रामीणों की माने तो 130000 में पीएम आवास बनकर तैयार हो रहा है वही लाखों रुपए की लागत से एक शौचालय सही ढंग से नहीं बन पा रहा है।

इन जगहों पर हो रहा है शौचालय का निर्माण

पांडेयपुरा पंचायत के हेठबेसरा, कडीहमा, खेराटोली, बरवाटांड़ एवं मुक्का इन सभी स्थानों में आंगनबाड़ी के पास शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है। शौचालय कार्य के लिए आवंटन की गई राशि इस प्रकार है बरवाटाँड़ 192000 रुपया, कडीहमा 162027 रुपया, मुक्का 160000 रुपया, इतना है जिसका जियो टैग हो गया है

Related Post