रेलवे द्वारा रास्ता ब्रेकेटिंग कर पर ग्रामीणों का प्रदर्शन छह को
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 4 मार्च 2022 , चंदवा प्रखण्ड के मालहन पंचायत के केकराही गांव के समीप रेलवे पोल संख्या 175/17 और 175/18 पर ग्रामीण रास्ते को रेलवे द्वारा पिलरिग एवं बैरीकेटिंग कर बंद कर दिया गया है जिसके कारण चंदवा प्रखंड के मालहन और जमीरा पंचायत के दर्जनों गांव जिनमें केकराही, केंदुआ टांड़, मरमर , देवनादिया ,सेकलेतेरी, पारटांड़, छठर, पुतरीटोला आदि दर्जानाधिक गांव में रेलवे प्रशासन के खिलाफ अत्यधिक रोष व्याप्त है, रास्ता रोकने के खिलाफ आगामी छह मार्च दिन रविवार को 11:30 बजे पूर्वाहन से ग्रामीण उक्त स्थान पर प्रदर्शन करेंगे, इस प्रदर्शन की अगुवाई झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा करेंगे, इसकी जानकारी जेएमएम नेता दीपू कुमार सिन्हा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, माकपा के पूर्व जिला सचिव अयुब खान ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है, उन्होंने बताया कि प्रदर्शन की सुचना टोरी रेलवे प्रबंधन के माध्यम से डीआरएम धनबाद और आरपीएफ टोरी, चंदवा थाना एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदवा को दे दी गई है।