महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल सभागार में ग्राम सभा सशक्तिकरण एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर बैठक।
महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल सभागार में फिया फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम सभा सशक्तिकरण एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर गांव के अगुआ प्रखंड के सभी ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया कि कौन सा तरीका अपनाया जाय जिससे जलवायु अनुकूल हो। प्रशिक्षण का प्रतिनिधित्व कर रहे फिया फाउंडेशन के स्टेट हेड जाॅनसन टोपनो ने बताया कि ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर उन्हें प्रशिक्षण दिया दिया जा रहा है कि ग्राम सभा को और कैसे मजबूत किया जाय ताकि यहां के जल जंगल जमीन की सुरक्षा हो सके और जल जलवायु परिवर्तन जैसे आपका जो अंतरराष्ट्रीय मुद्दे हैं उसे गांव स्तर पर धरातल पर लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सरकार की जितनी भी चुननदें स्कीम है उसे गांव तक कैसे धरातल पर लेकर जाएंगे ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति इन सरकारी कार्यक्रमों से पीछे छूट न जाए।इन सभी बिन्दुओं पर हमारे परंपरिक अगुआ (ग्राम प्रधान) की जिम्मेवारी क्या है बतलाया जा रहा है। मौके पर रत्न तिर्की भी अपने सुगम विचार को रखा। मौके पर ग्राम प्रधान कोरनेलियुस मिंज समेत 67 ग्राम प्रधान के अलावा फिया फाउंडेशन के दिव्य प्रकाश,इग्नाशिया केरकेट्टा,स्टेट टीम के इंजीनियर आलोक उरांव मौजूद थे