रणधीर वर्मा क्रिकेट ट्राफी के लिए लातेहार टीम का चयन संपन्न
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार । रंधीर वर्मा ट्रॉफी 2021-22 के लिए लातेहार टीम का चयन प्रक्रिया संपन्न कराया गया । पांच सदस्यीय चयन समिति ने टीम की विधिवत घोषणा की । चयन समिति में संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार , कार्यकारणी सदस्य नीरज कुमार सिंह , दिलीप कुमार प्रसाद,संघ के सदस्य शैलेश कुमार तथा संघ के सहयोगी लाल आशीष नाथ शाहदेव ने खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के आधार पर चयन किया । चयनित खिलाड़ी में जयदेव, धीरेंद्र सिंह सुरवर , विकाश पांडेय, अजय साहू, रौशन गुप्ता, श्रवण महली , अमित मिश्रा, अंकित गौरव, मो इमरान, राकेश साहू, प्रभात कुमार यादव, रामकुमार साहनी , कुमार आस्तिक, तन्मय उदितसा, राजा बाबू, समरेश कुमार बादल, आकाश सिन्हा, अर्पित कुमार, रौनक दुबे, प्रथम सौंडिक, साहिल कुमार, विकाश कुमार यादव, आनंद सिंह तथा उत्तम कुमार का नाम शामिल है । रंधीर वर्मा ट्रॉफी 2021 – 22 का उद्घाटन मैच 5 मार्च शनिवार को पलामू तथा लातेहार के बीच खेला जाएगा । आप सभी से आग्रह है कि शनिवार को 8 बजे जिला खेल स्टेडियम में आने का कष्ट करेंगे ।