मोबाइल दुकान में एक लाख की चोरी
.. चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 3 मार्च 2022 को चंदवा थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव में नागेंद्र गिरी के घर मे ही मोबाइल दुकान में एस्बेस्टर तोड़ कर एक लाख रुपये की चोरी की गई। श्री गिरी ने बताया कि सुबह में जब दुकान खोलने के लिए आये तो देखा कि दुकान के नीचे खर पतवार गिरा हुवा है। यह देख थोड़ा आश्चर्य लगा फिर छत की ओर देखा तो एस्बेस्टर तरफ देखा तो टूटा हुवा है।
यह देख मेरा होस उड़ गया। उसके बाद मोबाइल तथा और समान चेक किया तो देखा कि लगभग एक रुपये की समान चोरी हुई है। इसकी सूचना तुरंत चंदवा थाना को दी। और थाना में आवेदन भी दिया है।
*सामन चोरी इस प्रकार है।*
जिओ मोबाइल दस पीस रियल मि का मोबाइल पाच पीस,रेडमी का चार पीस जिओ का टच मोबाइल एक पीस और मोबाईल चार्जर सहित अन्य सामान चोरी हुई है।