महुआडांड़ के ओरसा पंचायत में पिछले एक माह से है बिजलीं बाधित।
महुआड़ाड प्रखंड के अतिदुरुस्त क्षेत्र ओरसा पंचायत में पिछले एक माह से बिजलीं आपूर्ति बंद होने के वजह से ग्रामीणों ने जल्द ही बिजलीं बहाल करने की मांग की है।इस संबंध में ओरसा पंचायत के मुखिया धर्मशाय नागेसिया,ग्राम प्रधान नरेंद्र नागेसिया,पंचायत समिति सरजू नागेसिया,ग्रामीण अयूब अहमद,जगतु अहीर,उदय यादव, सलमान,आदि ने बताया कि यहां एक माह से बिजली आपूर्ति बंद है जिसे शुरू कराने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभाग के लोगो को जानकारी भी दी एवं विभाग के जेइ एवं एसडीओ से बात भी की पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे बिजलीं नहीं रहने की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही मोबाइल चार्ज नहीं होने के कारण बच्चो शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है । यदि जल्द ही ओरसा में बिजलीं बहाल नहीं की जाती है। तो हम ग्रामीण उपभोक्ता आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।वही इस संबंध में पूछे जाने पर बिजलीं विभाग के कनीय अभियंता राजेन्द्र यादव ने बताया कि घाटी में लगा केबल तार जल गया है इसकी सुचना विभाग को कर दिया गया इस जैसे ही विभाग नया तार देता है जले केबल तार को बदल कर ओरसा पंचायत में बिजली चालू कर दिया जाएगान।