चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
यूक्रेन पर रूसी सैनिकों के द्वारा लगातार हमले में यूक्रेन के खार कीव में भारतीय छात्र के मारे जाने पर किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ने शोक व्यक्त करते किया है और रूस के कार्रवाई की घोर निंदा किया है और कहा है कि भारतीय छात्र तिरंगा के साथ यूक्रेन से दूसरे देश की ओर जा रहे हैं ऐसे में रूसी सैनिकों के द्वारा कार्रवाई करना घोर निंदनीय है पुतिन तानाशाही बंद करें श्री साहू ने भारतीय छात्र की मौत पर प्रधानमंत्री से एक करोड़ मुआवजा की मांग किया है और यूक्रेन में बचे छात्रों को सुरक्षित भारत लाने का आग्रह माननीय प्रधानमंत्री से किया है