- *कुकू तथा पीरी के ग्रामीणों नें किए गारू थाने का घेराव*
*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
छीपादोहर थानाक्षेत्र के कुकू गांव के ग्रामीणों नें गारू थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप था कि, बुधवार की रात को गारू थाने के पुलिस नें कुकू निवासी अनिल सिंह को घर से उठाकर थाने ले गये। थाने में उसे माओवादी समर्थक बताकर बेरहमी से मारपीट किया गया। ग्रामीणों नें भाकपा माले नेता कन्हाई सिंह के नेतृत्व में गारू थाना पहुँचे। प्रशासन की प्रतिनिधि के रूप में पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर चौधरी, बरवाडीह थाना प्रभारी और छीपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी उपस्थित थे। अनिल सिंह की पत्नी मनिता देवी और माँ कर्मी देवी नें पुलिस निरिक्षक को बतायी कि, उनके पति ही घर में कमाने वाले व्यक्ति हैं, और तीन बच्चों के साथ पांच सदसीय परिवार के भरण पोषण का जिम्मा भी उन्ही के कंधे पर था। इसलिए तत्काल उन्हें इलाज करवाया जाय और मामले का जाँच कर दोषियों पर करवाई सुनिश्चित किया जाय। वहीं इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी नें बताये की मामले पर जाँच टीम गठित किया जा चूका है और मामले पर बारीकी से जाँच किया जाएगा। यदि कोई भी पुलिस अधिकारी दोषी पाये जाते हैं तो उनके उपर जरूर करवाई किया जाएगा।