महुआडाड थाना पुलिस के द्वारा विषेश अभियान चलाकर बोहटा में महुआ शराब और महुआ जावा को किया गया नष्ट।
प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में महुआडांड़ थाना पुलिस के अवैध शराब बेचने व बनाने को लेकर विषेश अभियान चलाया गया। जिसमें महुआडांड़ के ग्राम बोहटा में महुआ शराब, महुआ जावा एवं शराब बनाने वाले सामग्रियों को नष्ट किया गया।आगे थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने कहा कि जो लोग भी अवैध रूप से शराब बनाने व बेचने का कार्य कर रहे हैं वे सभी सावधान हो जाएं।यह अभियान हमेशा चलाया जाएगा।अगर इस कार्य को नहीं छोड़ते है तो किनूनी कारवाई भी की जाएगी।