Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

महाशिवरात्री पर्व को लेकर बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने सरईडीह शिव मंदीर और कुटमू शिव मंदीर पहुंचकर लोगों से मेला लगने का लिया जानकारी ।

महाशिवरात्री पर्व को लेकर बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने सरईडीह शिव मंदीर और कुटमू शिव मंदीर पहुंचकर लोगों से मेला लगने का लिया जानकारी ।वहीं थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह शिवरात्री मेला को सुरक्षा लेकर पुरी तरह से तैयार हर चौक पर पुलिस होगी तैयनात ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने पुरे बरवाडीह प्रखंड के पुजा स्थल का पहुंचकर लिया जायजा ,

साथ ही महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर लगने वाले मेला सम्बंधित मंदीर कमिटी के सदस्य के लोगों से मिलकर कई तरह दिए गाइड लाइन ।वहीं बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने लोगों अपील किया की अपने छोटे छोटे बच्चे को मेला में सुरक्षित रखेंगे अपने साथ रखेंगे साथ ही वाहन चलाने समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे साथ ही सावधानी बरतें की जरूरत है बाइक चालक हाई स्पीड नहीं चले तभी मेला सफल होगा ।वहीं बरवाडीह थाना श्रीनिवास सिंह ने कहा की हर चौक में पुलिस सुरक्षा को लेकर तैयनात रहेगी किसी तरह की कोई समस्या हो बरवाडीह पुलिस को सुचना दे पुलिस सहयोग के लिए तत्पर है ‌।

Related Post