Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

बेतला नेशनल पार्क दस सप्ताह बाद खुला ,पार्क खुलते ही पर्यटकों की उमड़ी भीड़ ।

बेतला नेशनल पार्क दस सप्ताह बाद खुला ,पार्क खुलते ही पर्यटकों की उमड़ी भीड़ ।

,बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट।

बेतला नेशनल पार्क दस सप्ताह के बाद झारखंड सरकार के आदेश के बाद रविवार के दिन डी एफ ओ कुमार अशीष के दिशानिर्देश पर बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने पार्क रविवार के सुबह से ही पार्क खोल दिया गया है पार्क में प्रवेश के लिए सुबह 6,बजे से शाम 5, बजे तक समय है इसी समय पर पार्क में प्रवेश पर्यटक कर सकते हैं । टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उपनिदेशक ने बताया की सरकार की गाइड लाइंस के तहत पार्क खोला गया है पार्क में प्रवेश करने के लिए मास्क जरूर लगाए और सुरक्षित पार्क भ्रमण करें । वहीं पार्क खुलने से स्थानिय गाइड और होटल संचालक गाड़ी मालिक ने कहा की पार्क खुलने से हमलोग का रोजगार मिलेगा जिससे हमलोग का जीवन यापन चलेगा सभी गाइड और होटल संचालक में पार्क खुलने की खुशी देखी गई ।

Related Post