Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा विभागीय पदाधिकारी से जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर उक्त समाज को संकट से उभार ने की अनुरोध की गई

पोटका प्रखंड के कुम्हार इस बार का मकर परब में भी अपनी व्यवसाय को सही ढंग से नहीं चला पाये। अपनी रोजी रोजगार की एक मात्र साधन मिट्टी की बर्तन बनाना एवं उसे पका कर बेचने की व्यवसाय लकड़ी नहीं मिलने के कारण बंद होने की कागर पर है – वंही इन कुम्हार परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई है। ऐसी स्थिति में समस्या से निजात पाने के लिये प्रखंड के कोकदा, पातड़ी, धादकीडीह आदि गाँव के सम्मिलित कुम्हार समाज के लोग बीते दिनों उपायुक्त सूरज कुमार से मिल कर अपने समस्याओं से अवगत करवाते हुये लिखित आवेदन किये थे जिसके तहत समस्या की समाधान हेतु डी.एफ.ओ.ममता प्रियदर्शिनी के आग्रह पर कुम्हार समुदाय के लोग, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं विभागीय पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आज हाथीबिंधा पंचायत के कोकदा गाँव में सम्पन्न हुआ – जिसमें कुम्हार समाज द्वारा सहजता से लकड़ी उपलब्ध करवाने की माँग रखी गई तथा गाँव में ही लकड़ी डिपो की लाइसेंस देने की बात कही गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तत्काल नई लकड़ी डिपो की लाइसेंस पर रोक लगाए जाने की बात कहते हुये विभागीय पदाधिकारियों द्वारा असमर्थता जताई गई तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मानगो डिपो से ही कुछ रियायती दर में तब तक अस्थाई रूप से लकड़ी आपूर्ति की व्यवस्था करने जब तक कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाती है कि आश्वासन देते हुए समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल को डी.एफ.ओ.के समक्ष उपस्थित होने की आमंत्रण दी गई। जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा विभागीय पदाधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या की समाधान कर उक्त समाज को संकट से उभारने की अनुरोध कि गई। वन विभाग के पदाधिकारी गण – देवाशीष प्रसाद (सहायक वन संरक्षक जमशेदपुर), ए.के.चौधरी (सहायक वन संरक्षक, जमशेदपुर), दिग्विजय कु. सिंह (वन क्षेत्र पदाधिकारी) उपस्थित हुये थे। कार्यक्रम में जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल, पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल, पं.स.स.- निरुपमा भकत, मुखिया – कनक सरदार, वार्ड सदस्या – श्यामली भकत, विधायक प्रतिनिधि सुधीर सोरेन, ग्राम प्रधान – गोदाधर भकत, खोगेन्द्र नाथ भकत, अमिय रंजन भकत, शिशिर भकत, रमेश चंद्र भकत, खुदीराम भकत, संजय भकत, विभाष भकत, हरेंद्र नाथ काश्यप, रथीन्द्र नाथ भकत, हरेन भकत, कालीपद भकत, आदि कुम्हार समाज के पुरुष महिलायें सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित थे।

Related Post