Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

पोखरी कला अख्तर अंसारी कमर और पैर से लाचार विकलांग ने लातेहार उपायुक्त से स्कुटी का किया मांग जिससे अपने पढ़ाई कालेज मे जाकर कर सके ।

पोखरी कला अख्तर अंसारी कमर और पैर से लाचार विकलांग ने लातेहार उपायुक्त से स्कुटी का किया मांग जिससे अपने पढ़ाई कालेज मे जाकर कर सके ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला के अख्तर अंसारी पिता नजीबुदीन अंसारी ने बताया की बचपन से ही मेरा कमर और पैर काम नहीं करता है फिर भी हमने अपने मेहनत से मैट्रीक और इंटर तक पढ़ाई किए लेकिन अब डिग्री कालेज जाने के लिए पलामू के मेदनिनगर जे एस कालेज में जाने में कठनाइ हो रही और लाक डाउन में गाड़ी में का अधिक किराया होने के कारण कालेज जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अगर हमको सरकार के द्वारा स्कुटी मिल जाता तो मेरा पढ़ाई पुर्ण हो जाता और कालेज जाने में बहुत आराम हो जाता ।इसलिए उपायुक्त अबु इमरान से स्कुटी गाड़ी मांग करते हैं जिससे हमारी पढ़ाई जारी रहे सके । अखतर अंसारी ने अपने निजी दर्द और गरीबी की बात बताते हुए बताया की हमारा परिवार बहुत ही गरीब है हम किसी तरह बच्चे लोग का पढ़ा कर जीवन यापन करते पांच वर्ष पुर्व मेरा पिता का मौत हो गया जिससे हमारे उपर पुरे परिवार का जिम्मेवारी आ गया फिर हमने अपने मुहल्ले के बच्चे को पढ़ाकर जीवन यापन करते हैं और आगे की पढ़ाई भी कर रहे हैं पोखरी कला से मेदनिनगर कालेज तीस किलो जाकर पढ़ाई करने में कष्ट हो रही जिसके लेकर हमने अपने जिले के उपायुक्त अबु इमरान से मांग करते हैं की हमारी भविष्य को देखते हुए स्कुटी दिलाने का काम करें हमें बहुत उम्मीद है अपने जिले के उपायुक्त से ।

Related Post