Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

पोटका जानमडीह गांव में युवा कल्याण समिति द्वारा छात्र एवं छात्राओ को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा सामग्री दीया गया

 

पोटका प्रखंड के जानमडीह में आज गाजुड सामाजिक संस्था और के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति के द्वारा छात्र और छात्राओं शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।ओर अच्छे भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया गया।इसके साथ साथ बच्चो को कॉपी,पेंसिल, पेन,किताब, स्लैट,का वितरण किया गया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनमय सरदार एलआईसी प्रशासनिक अधिकारी,राहुल कुमार एलआईसी विकास अधिकारी,जगदीश महतो सचिव केएम कल्याण समिति,बासुदेव महतो,बिसवनाथ महतो,गोपाल सिंह सरदार,रानी हांसदा मौजूद, जितेन सरदार ,मंगला सरदार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post