Breaking
Mon. Nov 10th, 2025

जंगली हाथी के आतंक से महुआडांड़ के ग्रामीण परेशान, महुआडांड़ के केनाटोली में एक घर को किया धवस्त।

जंगली हाथी के आतंक से महुआडांड़ के ग्रामीण परेशान, महुआडांड़ के केनाटोली में एक घर को किया धवस्त।

महुआडांड़ वन प्रक्षेत्र के केवरकी पीईएफ अन्तर्गत ग्राम केनाटोली निवासी अशोक बडाईक पिता बलासियस बडाईक के घर तोड़ कर घर में रखे आनाज को जंगली हाथी ने चट गया ।वही रात से वन विभाग और ग्रामीण हाथी को भगाने के लिए प्रयासरत है। हाथी दूसरे दिन भी केवरकी पीईएफ जंगल में है । हाथी के आंतक से पूरा इलाका डरा हुआ है। ग्रामीण रात जगा कर गाँव के रखवाली कर रहे हैं। इधर वन विभाग के रेजर वृन्दा पाण्डेय ने बताया कि हाथी को भगाने का प्रयास जारी है । वही जिसका भी घर धवस्त हुआ है उस उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Related Post