Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

महुआडांड़ प्रखण्ड सभागार में विकास योजनाओं को लेकर की किया गया समीक्षा बैठक।

महुआडांड़ प्रखण्ड सभागार में विकास योजनाओं को लेकर की किया गया समीक्षा बैठक।

महुआडांड़ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के द्वारा प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन को लेकर साप्ताहिक समाजिक अंकेक्षण समीक्षा बैठक की गई।

जिसमें विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सरकार द्वारा संचालित पीएम आवास एवं मनरेगा योजना को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई साथ ही साथ सभी मुखिया रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में जितने भी पीएम आवास निर्माण किए जा रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए इसके साथ ही साथ इस बैठक में मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्तर पर स्थिति तथा उनके क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया। ताकि इन योजनाओं को स-समय पूर्ण किया जा सके और इन योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही इन योजनाओं में आने वाली अड़चनों को दूर करते हुए सरल एवं सुगम बनाने को लेकर भी जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों को दिशा निर्देशित किया गया है बैठक में मुख्य रूप से संजय मिंज, ललन प्रसाद, अनिता मिंज ,बिर्जिनिया कुजूर, उषा खलखो,भिखु प्रसाद, मारवाडी उराव, पुनम ठिठियो, समेत सभी पंचायत के मुखिया पंचायत सेवक, व रोजगार सेवक मौजूद थे।

 

 

Related Post