— जमशेदपुर- ब्लड बैंक मैं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के एक कर्मठ योद्धा आदरणीय अवधेश कुमार वर्मा द्वारा आज अपना 12 बा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस डी पी रक्तदान के साथ अपनी 42 बा स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए देश के उन सभी शहीद जवानों को इस रक्तदान के जरिए श्रद्धांजलि अर्पण किया गया पुलवामा हमले में भारत के जवान वीर सपूत को खोया है उनकी यादों में इन सब योद्धाओ ने यह संकल्प लिया है हर वर्ष 14 तारीख को रक्तदान के जरिए उन सभी वीर जवान शहीद सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन 42 बार रक्तदान कर चुके अवधेश वर्मा की सोच विचारधारा एवं जज्बे को सलाम करता है मौके पर प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार कुमारेस हाजरा किशोर साहू विजन सरकार सुभोजित मजूमदार अनूप श्रीवास्तव उपस्थित रहे